पटाखों पर न्यायालय के निर्देशों के उल्लंघन को लेकर तमिलनाडु पुलिस ने 2,000 मामले दर्ज किए

punjabkesari.in Friday, Nov 05, 2021 - 10:39 PM (IST)

चेन्नई, पांच नवंबर (भाषा) पटाखों पर उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करने के सिलसिले में तमिलनाडु पुलिस ने राज्य भर में करीब 2,000 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को इस आशय की जानकारी दी।

राज्य भर में करीब 2,000 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें दीवाली पर पटाखे जलाने के लिए तय दो घंटे की दूरी के उल्लंघन का मामला भी शामिल है।

पुलिस सूत्रों ने यहां पीटीआई/भाषा को बताया कि अदालत के निर्देश का उल्लंघन करके पटाखे बेचने और उनका भंडारण करने वाली तथा अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानों और इकाइयों के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News