दीपावली पर केवल हरित पटाखों को मंजूरी : तमिलनाडु की सरकार

punjabkesari.in Monday, Nov 01, 2021 - 06:42 PM (IST)

चेन्नई, एक नवंबर (भाषा) तमिलनाडु की सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि चार नवंबर को दीपावली के दिन राज्य में केवल हरित पटाखे चलाने की मंजूरी होगी और उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार पटाखे चलाने के लिए केवल दो घंटे की समय सीमा तय की।

सरकार ने नागरिकों से अपील की कि सिलसिलेवार पटाखे चलाने से बचें ‘‘जिससे काफी ध्वनि प्रदूषण’’ होता है।

पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन विभाग की तरफ से यहां जारी एक बयान में बताया गया, ‘‘दीपावली पर सुबह छह बजे से सात बजे तक और शाम सात बजे से आठ बजे तक केवल हरित पटाखे चलाए जा सकेंगे।’’
बयान में कहा गया कि अस्पतालों, स्कूलों, अदालतों और धार्मिक स्थानों जैसे क्षेत्रों में पटाखे चलाने से बचें।

इसमें कहा गया, ‘‘तमिलनाडु की सरकार लोगों से अपील करती है कि रोशनी का त्योहार प्रकृति के अनुकूल मनाएं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News