द्रमुक सरकार के दो मंत्रियों के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले रद्द

Saturday, Oct 30, 2021 - 08:18 PM (IST)

चेन्नई, 30 अक्टूबर (भाषा) मद्रास उच्च न्यायालय ने द्रमुक सरकार के दो मंत्रियों- टीएम अंबारसन और मा सुब्रमण्यम- और 16 अन्य के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले को रद्द कर दिया है। इस मामले की सुनवाई चेन्नई की विशेष विधायक/सांसद अदालत में चल रही थी।
न्यायमूर्ति एम निर्मल कुमार ने 27 अक्टूबर को 18 लोगों द्वारा दायर याचिका को स्वीकार करते हुए निचली अदालत में चल रही कार्यवाही को रद्द कर दिया।
गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार में अंबारसन ग्रामीण उद्योग मंत्री हैं जबकि सुब्रमण्यम स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग का प्रभार संभाल रहे हैं।
याचिकाकर्ताओं के खिलाफ आरोप था कि वे अप्रैल 2005 में नगर निकाय के लिए हुए उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा में शामिल थे। नगर निकाय के 136वें वार्ड के तत्कालीन पार्षद ए संतोष द्वारा दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया था कि इन लोगों ने उसकी कार में आग लगा दी थी।
मामले को रद्द करने की याचिका को स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति निर्मल कुमार ने रेखांकित किया कि क्षतिग्रस्त कार में पेट्रोल और गंध दिखाने के लिए कोई सबूत नहीं था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising