तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,112 नए मामले, 14 और मरीजों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 26, 2021 - 12:16 AM (IST)

चेन्नई, 25 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 1,112 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,96,328 हो गयी, जबकि 14 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 36,033 हो गयी। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,341 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,47,504 हो गयी। वर्तमान में तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,791 है। राज्य में पिछले कुछ सप्ताहों से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

राज्य में अब तक 5,04,23,638 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,22,700 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में की गई। सामने आये संक्रमण के नए मामलों में चेन्नई में 144 और कोयम्बटूर में 130 मामले सामने आए।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News