तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,170 नए मामले, 20 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 10:44 PM (IST)

चेन्नई, 20 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु में बुधवार को कोविड-19 के 1,170 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,90,633 हो गयी जबकि संक्रमण से 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,948 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। संक्रमण के नए मामलों में चेन्नई में 148 जबकि कोयम्बटूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 141 नए मामले सामने आए हैं।
बुलेटिन के अनुसार तमिलनाडु में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,418 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,40,627 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,058 है। राज्य में अब तक कुल 4,97,92,210 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 1,28,759 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई।
तमिलनाडु के चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एम सुब्रमण्यम ने कहा कि 23 अक्टूबर को आयोजित होने वाले विशाल कोविड टीकाकरण शिविर का छठा संस्करण, दूसरी खुराक लेने वाले लोगों को टीका लगाने पर केंद्रित होगा।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News