सुंदरम फाइनेंस का मुनाफा पहली तिमाही में 80 गुना बढ़कर 5.13 करोड़ पर

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 08:58 PM (IST)

चेन्नई पांच अगस्त (भाषा) सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 जून 2021 को समाप्त तिमाही में 80 गुना बढ़कर 5.13 करोड़ रुपये हो गया।
इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 2.85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

सुंदरम फाइनेंस ने यहां एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान उसकी आय बढ़कर 10.50 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 9.30 करोड़ रुपये थी।
सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स मुख्य रूप से एक सहायक कंपनी के रूप में काम करती है। कंपनी की सुंदरम-क्लेटॉन, इम्पाल और ब्रेक्स इंडिया तथा टर्बो एनर्जी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है।
सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के निदेशक हर्ष विजी ने कहा, "हम मोटर वाहन क्षेत्र की वापसी और विकास पर आशावादी बने हुए हैं। हमें कंपनी के भविष्य के परिणामों में सुधार की भी उम्मीद हैं।"

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News