कोरोना वायरस की मौजूदा लहर सुनामी है: तमिलनाडु के अधिकारी

Friday, Apr 30, 2021 - 12:42 AM (IST)

चेन्नई, 29 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले साल आई कोरोना वायरस की पहली लहर ‘छोटी’ थी लेकिन महामारी की दूसरी लहर ‘सुनामी’ है और लोगों के सहयोग से ही इस तरह की स्थिति से निपटा जा सकता है।

सरकार के प्रधान सचिव और महानगर में कोविड-19 प्रबंधन के विशेष समन्वयक एम ए सिद्दीकी ने कहा कि सरकार और ग्रेटर चेन्नई निगम स्थिति के प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं जैसे अस्पतालों में बिस्तरों, दवाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करना।

उन्होंने कहा, “ पिछले आई लहर छोटी थी लेकिन यह वाली लहर हमतक सुनामी की तरह आ रही है।”
सिद्दीकी ने कहा कि दिल्ली और बेंगलुरू समेत कई स्थानों पर मामले बढ़ रहे हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising