तमिलनाडु के राज्यपाल ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 07:33 PM (IST)

चेन्नई, आठ अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बृहस्पतिवार को राज्य की जनता से अपील की कि वे सरकार के साथ सहयोग करें और कोविड-19 के प्रकोप को रोकने के लिए मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन करें।

राजभवन की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पुरोहित ने पात्र लोगों से टीका लगवाने का भी आग्रह किया।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण भारत बहुत गंभीर स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहा है और ऐसे में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य की जनता से उनके परिवार के लोगों खासकर बुजुर्गों का ध्यान रखने को कहा है।’’
तमिलनाडु में आठ अप्रैल को कोविड-19 के 4,276 नये मामले सामने आये थे।

पुरोहित ने आग्रह किया, ‘‘सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहनें, निश्चित दूरी बनाकर रखें और हाथ धोते रहें।’’
तमिलनाडु सरकार ने बृहस्पतिवार को ही राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर फिर से कुछ पाबंदियां लागू करने की घोषणा की है। इसी बीच राज्यपाल ने भी जनता से नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News