तमिलनाडु चुनाव के लिए 10 संगठनों ने अन्नाद्रमुक के समर्थन का ऐलान किया

Sunday, Mar 07, 2021 - 07:43 PM (IST)

चेन्नई, सात मार्च (भाषा) तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए 10 छोटे संगठनों ने रविवार को राज्य के सत्तारूढ़ दल अन्नाद्रमुक के समर्थन का ऐलान किया। पार्टी ने एक बयान में यह जानकारी दी।
पूर्व सांसद ए सी शनमुगम नीत पुथिया निधि काची, एन आर धनपलन के पेरुन्थलाइवर मक्कल काची, अकिला इंदिया मुवेंद्र मुन्नानी कझगम के संस्थापक नेता एन सेतुरमन और पसुम्पोन देसिय कझगम जैसे संगठनों ने तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए अन्नाद्रमुक का समर्थन करने का वादा किया।

बयान के मुताबिक, संगठनों के नेताओं ने चेन्नई में अन्नाद्रमुक मुख्यालय में पार्टी के शीर्ष नेता ओ पन्नीरसेलवम और के पलानीस्वामी से मुलाकात कर अपना समर्थन जताया।
अन्नाद्रमुक ने बयान में कहा कि भारतीय फॉरवर्ड ब्लॉक के मुरुगनजी, इंदिया उझावर उझईपलार पार्टी के नेता वेट्टावलम, तमिल मनीला मुस्लिम लीग के अध्यक्ष एस शेख दाऊद समेत अन्य संगठनों ने अन्नाद्रमुक के समर्थन का वादा किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising