तमिल अखबार ''''दिनामलार'''' के पूर्व संपादक और प्रसिद्ध मुद्राविज्ञानविद् कृष्णमूर्ति का निधन

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 07:30 PM (IST)

चेन्नई, चार मार्च (भाषा) लोकप्रिय तमिल दैनिक अखबार ''दिनामलार'' के पूर्व संपादक और प्रसिद्ध मुद्राविज्ञानविद् आर कृष्णमूर्ति का बृहस्पतिवार को यहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
कृष्णमूर्ति की उम्र 88 साल थी। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं।
दिनामलार के संपादक के रामासुब्बू ने कहा, "उन्हें आज सुबह उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया।" ‘आरके’ नाम से प्रसिद्ध कृष्णमूर्ति 1956 में दिनामलार से जुड़ने के बाद 1977 में उसके संपादक बन गए, जिसकी स्थापना उनके पिता टी वी रामासुबियर ने की थी।
वह प्रेसीडेंसी कॉलेज से भूविज्ञान में स्नातकोत्तर थे।
उन्होंने 1977 में प्रसिद्ध ''पेरियार'' लिपि पेश की थी।

बाद में, तमिलनाडु सरकार ने पाठ्य पुस्तकों में इस लिपि को पेश किया और आज भी इसका व्यापक उपयोग किया जाता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News