वर्ष 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में 50 प्रतिशत कमी लाने की योजना: गडकरी

Tuesday, Feb 16, 2021 - 11:49 PM (IST)

चेन्नई, 16 फरवरी (भाषा) सड़क परिवहन मंत्रालय ने वर्ष 2025 तक सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में 50 प्रतिशत तक कमी लाने की योजना तैयार की है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को यह कहा।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी ने कहा कि मंत्रालय ने देश भर में दुर्घटना के लिये जिम्मेदार होने को लेकर चिह्नित किये गये छह हजार स्थानों में से 2,500 में सुधार किये हैं।

उन्होंने पलायन रोकने के लिये स्मार्ट शहरों की तरह स्मार्ट गांव बनाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों से शहरों की ओर पलायन सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारणों में से एक है।

मंत्री ने कहा, ‘‘हमारे देश में हर साल करीब पांच लाख सड़क हादसे होते हैं और 1.50 लाख लोगों की मौत होती है...मरने वालों में ज्यादातर की उम्र 18 से 45 साल के बीच होती है।’’
गडकरी विश्व बैंक और तमिलनाडु सरकार द्वारा आयोजित चेन्नई रोड सेफ्टी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी भी उपस्थित थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising