तमिलनाडु के राज्यपाल परंपरागत ‘एट होम’ का आयोजन नहीं करेंगे

Thursday, Jan 21, 2021 - 11:13 PM (IST)

चेन्नई, 21 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कोरोना वायरस महामारी के आलोक में गणतंत्र दिवस के मौके पर परंपरागत रूप से आयोजित होने वाले ‘एट होम रिसेप्शन’ की मेजबानी नहीं करने का निर्णय किया है। एक बयान में बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी गयी है।
राज्यपाल के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये राजभवन में ‘एट होम’ का आयोजन नहीं करने का निर्णय किया गया है।

‘एट होम’ एक रिवाज है जिसकी मेजबानी राज भवन में राज्यपाल करते हैं जिसमें मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य लोग शिरकत करते हैं ।

पुरोहित (80) पिछले साल कोरोना संक्रमित पाये गये थे और बाद में संक्रमण मुक्त हुये ।

उन्होंने पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर भी ‘एट होम’ का आयोजन नहीं किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising