रजनी मक्कल मंद्रम के सदस्य चाहें तो किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो सकते हैं: पार्टी

Monday, Jan 18, 2021 - 04:44 PM (IST)

चेन्नई, 18 जनवरी (भाषा) रजनी मक्कल मंद्रम (आरएमएम) ने सोमवार को कहा कि उसके सदस्य चाहें तो वे मंद्रम से इस्तीफा देने के बाद किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो सकते हैं।

यह बयान रविवार को आरएमएम के तीन जिला सचिवों के द्रमुक में शामिल होने के मद्देनजर आया है।

मंद्रम पदाधिकारियों का इस्तीफा अभिनेता रजनीकांत द्वारा राजनीति में उतरने और तमिलनाडु विधानसभा चुनाव का सामना करने की अपनी योजना को हाल ही में छोड़ने के बाद आया है। राज्य में विधानसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई में होने की संभावना है।
आरएमएम ने एक बयान में कहा कि उसके सदस्य यदि किसी भी राजनीतिक दल के साथ जुड़कर काम करने की इच्छा रखते हैं, तो वे ऐसा मंद्रम से इस्तीफा देने के बाद कर सकते हैं।

बयान में कहा गया है कि हालांकि, यदि रजनी मक्कल मंद्रम के सदस्य अन्य किसी पार्टी में शामिल होते हैं तो उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वे अभिनेता के प्रशंसक हैं।
तूतीकोरिन, रामनाथपुरम और तेनी के जिला सचिव रविवार को द्रमुक में शामिल हुए। उनके अलावा तीन अन्य पदाधिकारी भी द्रमुक में शामिल हुए।
पिछले साल 29 दिसंबर को रजनीकांत ने अपनी स्वास्थ्य स्थिति एवं कोरोना वायरस महामारी का हवाला देते हुए घोषणा की थी कि वह राजनीति में नहीं आएंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising