चेन्नई मैथेमैटिकल इंस्टीट्यूट डा. एफसी कोहली उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा

Tuesday, Dec 22, 2020 - 09:33 PM (IST)

चेन्नई, 22 दिसंबर (भाषा) शिक्षण और अनुसंधान क्षेत्र का प्रमुख संस्थान द चेन्नई मैथेमैटिकल इंस्टीट्यूट ने गणित और कंप्युटिंग साइंसेंस के क्षेत्र में अत्याधुनिक शोध के लिये डा. एफ सी कोहली उत्कृष्टता केंद्र (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एडवांस्ड रिसर्च) स्थापित करेगा।
बुधवार को राष्ट्रीय गणित दिवस की स्मृति में इसका गठन किया जा रहा है।

संस्थान ने केंद्र के गठन के लिये 10 करोड़ रुपये की प्रतिबद्धता जतायी है। डा. कोहली के सम्मान में कोष बढ़ाने के लिये कंपनियों, शुभचिंतकों और समुदाय समूह से अतिरिक्त राशि जुटाएगी।
दिवंगत फकीर चंद कोहली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के संस्थापक और पहले मुख्य कार्यपालक अधिकारी थे। उन्हें ‘भारतीय आईटी उद्योग का जनक’ कहा जाता है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising