अशोक लीलैंड ने नयी अनुषंगी विश्व बसेस एंड कोचेस पेश की

Friday, Nov 20, 2020 - 10:15 PM (IST)

चेन्नई, 20 नवंबर (भाषा) भारी वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली कंपनी अशोक लीलैंड ने अपने पूर्ण स्वामित्व वाली नयी अनुषंगी कंपनी ‘विश्व बसेस एंड कोचेस लिमिटेड’ (वीबीसीएल) गठित की है। इसकी चुक्ता शेयर पूंजी 60 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने कहा कि वीबीसीएल का गठन बसों की बाडी और उनके कोचों के निर्माण कारोबार को चालू रखने के लिए किया गया है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वीबीसीएल उसकी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली अनुषंगी है। कंपनी ने 10 रुपये अंकित मूल्ये प्रत्येक शेयर के आधार पर उसमें 60 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

एक अन्य सूचना में कंपनी ने कहा कि ब्रिटेन स्थित ऑपरेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 99.24 प्रतिशत से घटकर 91.63 प्रतिशत पर आ गयी है। कंपनी ने हिंदुजा ऑटोमोटिव लिमिटेड से लिए गए ऋण को शेयर में बदल दिया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising