सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन ने चेन्नई में खोली शाखा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 18, 2020 - 08:25 PM (IST)

चेन्नई, 18 नवंबर (भाषा) जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (एसएमबीसी) ने बुधवार को कहा कि उसने नयी दिल्ली और मुंबई में दफ्तर खोलने के बाद यहां शाखा कार्यालय खोला है।

नयी शाखा बैंक को दक्षिणी क्षेत्र में ग्राहकों की संख्या बढ़ाने में मदद करेगी।

एसएमबीसी की विज्ञप्ति के अनुसार यह शाखा तमिलनाडु और आसपास के क्षेत्रों से काम करने वाली भारतीय और विदेशी कंपनियों कंपनियों की जरूरतों को पूरा करेगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसका कोटक महिंद्रा बैंक और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के साथ गठजोड़ है। सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन ने कोटक महिंद्रा बैंक में 2010 में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदी थी जबकि नॉर्दर्न आर्क कैपिटल में दिसंबर 2019 में 5.4 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था।

एसएमबीसी ने कहा कि वह भारत में अपने परिचालन में 60 करोड़ डॉलर की पूंजी भी डाल रही है। इस पूंजी से मौजूदा संकट की घड़ी में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News