दक्षिण रेलवे ने अप्रैल-अक्टूबर में मालभाड़े से रिकार्ड 1,167.57 करोड़ रुपये की आय हासिल की

Sunday, Nov 01, 2020 - 10:07 PM (IST)

चेन्नई, एक नवंबर (भाषा) दक्षिण रेलवे ने रविवार को कहा कि उसने इस साल अप्रैल-अक्टूबर के दौरान मालभाड़े से रिकॉर्ड 1,167.57 करोड़ रुपये की आय हासिल करने के साथ ही माल ढुलाई के क्षेत्र में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

दक्षिण रेलवे ने सिर्फ अक्टूबर में 20.9 लाख टन माल ढुलाई की, जिससे 162.42 करोड़ रुपये की आय हुई।
एक विज्ञप्ति के अनुसार अप्रैल से अक्टूबर के बीच यह आंकड़ा 1.47 करोड़ टन था, जिसके 1,167.57 करोड़ रुपये की आय हुई।
विज्ञप्ति में बताया गया कि अक्टूबर में चावल और धान की सबसे अधिक लोडिंग तमिलनाडु नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा की गई, जो 2.61 लाख टन थी।
इस दौरान दक्षिण रेलवे द्वारा ऑटोमोबाइल की 56 गाड़ियां संचालित की गईं, जो ऑटोमोबाइल के लिए एक रिकॉर्ड है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising