तमिलनाडु में 25,213 करोड़ रुपये की लागत वाली 26 औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी

Wednesday, Oct 21, 2020 - 09:26 PM (IST)

चेन्नई, 21 अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की अध्यक्षता में उच्च अधिकार प्राप्त समिति ने बुधवार को 25,213 करोड़ रुपये की लागत वाली 26 औद्योगिक परियोजनाओं को मंजूरी दी। इन परियोजनाओं से 49,000 से अधिक नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।

निवेश को लेकर प्रतिबद्धता जताने वाली कंपनियां पहले ही राज्य सरकार के साथ सहमति पत्र पर दस्तखत कर चुकी हैं।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार परियोजनाओं की मंजूरी से 49,003 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है।
समिति दो दौर की बैठकों में 15,000 करोड़ रुपये की 34 परियोजनाओं को पहले ही मंजूरी दे चुकी थी।
विज्ञप्ति के अनुसार जिन कंपनियों ने निवेश की प्रतिबद्धता जतायी है, उनमें ईएनईएस टेक्सटाइल्स मिल्स, एमआरएफ लि., व्हील्स इंडिया लि., अथर एनर्जी, इंटीग्रेटेड चेन्नई बिजनेस पार्क (डीपी वर्ल्ड)मोबिस इंडिया लि. शामिल हैं।

ये परियोजनाएं चेन्नई, चेंगलपेट, कांचीपुरम, तिरूवल्लूर रानीपेट, तिरूपुर, कोयंबटूर, नमाक्कल जैसे जगहों पर लगायी जाएंगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising