इंडियन बैंक ने रेहड़ी-पटरी वालों को सब्सिडी भुगतान के लिये मंत्रालय, सिडबी से एमओयू किया

Thursday, Oct 15, 2020 - 10:46 PM (IST)

चेन्नई, 15 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने केंद्र की स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों तथा हॉकरों को सब्सिडी के भुगतान के लिए आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय तथा भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) किया है।
इंडियन बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पद्मजा चुंदरू ने कहा कि हमारे लिए यह सम्मान की बात है कि बैंक इस योजना से जुड़ा है। यह सरकार की आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर एक प्रमुख योजना है।
केंद्र सरकार ने ने रेहड़- पटरी तथा हॉकरों को कर्ज उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना पेश की है।
चुंदरू ने कहा, ‘‘इंडियन बैंक ने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिये ब्याज सहायता भुगतान करने को एकीकृत ऑनलाइन प्रणाली तैयार की है।’’ उन्होंने बताया कि बैंक ने दीनदयाल अंत्योदय योजना के लिए डिजिटलीकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising