तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने येदियुरप्पा से तमिल स्कूलों में रिक्तियों को भरने का आग्रह किया
punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 04:40 PM (IST)

चेन्नई, आठ अक्टूबर (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने तमिल शिक्षक संघ द्वारा की गई अपील का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा से सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में तमिल शिक्षकों की रिक्तियों को भरने का अनुरोध किया।
पलानीस्वामी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कर्नाटक सरकार ने विभिन्न जिलों में कई तमिल स्कूल शुरू किए ताकि तमिल छात्र अपनी मातृभाषा सीख सकें।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में पलानीस्वामी ने कहा, “कर्नाटक तमिल स्कूल एवं कालेज शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल हमसे मिला और उन्होंने कहा की सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में तमिल शिक्षकों की कई रिक्तियां हैं और राज्य सरकार ने नए निजी तमिल स्कूल खोलने की अनुमति भी नहीं दी है। मैंने प्रतिनिधिमंडल के पत्र की एक प्रति आपके ध्यानार्थ संलग्न की है।”
पलानीस्वामी ने येदियुरप्पा से आग्रह किया कि तमिल माध्यम के नए निजी स्कूल खोलने की अनुमति दी जाए और उन्हें मान्यता दी जाए।
उन्होंने कहा कि हाल ही में जो स्कूल बंद हो गए हैं उन्हें पुनः खोला जाए।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
पलानीस्वामी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कर्नाटक सरकार ने विभिन्न जिलों में कई तमिल स्कूल शुरू किए ताकि तमिल छात्र अपनी मातृभाषा सीख सकें।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में पलानीस्वामी ने कहा, “कर्नाटक तमिल स्कूल एवं कालेज शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल हमसे मिला और उन्होंने कहा की सरकारी और अनुदान प्राप्त स्कूलों में तमिल शिक्षकों की कई रिक्तियां हैं और राज्य सरकार ने नए निजी तमिल स्कूल खोलने की अनुमति भी नहीं दी है। मैंने प्रतिनिधिमंडल के पत्र की एक प्रति आपके ध्यानार्थ संलग्न की है।”
पलानीस्वामी ने येदियुरप्पा से आग्रह किया कि तमिल माध्यम के नए निजी स्कूल खोलने की अनुमति दी जाए और उन्हें मान्यता दी जाए।
उन्होंने कहा कि हाल ही में जो स्कूल बंद हो गए हैं उन्हें पुनः खोला जाए।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।