रिलायंस इंडस्ट्रीज का Net Profit घटने से सैंसेक्स 94 अंक गिरा

Friday, Oct 21, 2016 - 11:30 AM (IST)

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स आज 94 अंक की गिरावट के साथ खुला। रिलायंस इंडस्ट्रीज के कल जारी दूसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम से बाजार धारणा प्रभावित हुई। तीस शेयरों वाला सूचकांक 94.24 अंक या 0.34 प्र्रतिशत की गिरावट के साथ 28,035.60 अंक पर खुला। तेल, एवं गैस, धातु बैंक, सार्वजनिक उपक्रम तथा पूंजीगत सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में गिरावट आई।   सैंसेक्स कल 145.47 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था। इसी प्रकार, नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 24.30 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,675.10 अंक पर खुला।

कारोबारियों के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 22.9 प्रतिशत घटकर 7,206 करोड़ रपये रहने की रिपोर्ट से बाजार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। आरआईएल का शेयर 1.73 प्रतिशत घटकर 1,069.65 रपये पर पहुंच गया। हालांकि एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रुख से घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट पर अंकुश लगा। जापान का निक्की 0.29 प्रतिशत जबकि शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.20 प्रतिशत मजबूत हुए। हांगकांग का बाजार तूफान के कारण सुबह बंद रहा।

Advertising