2 दिनों के बाजार बंद के बाद आज सैंसेक्स 28,000 से नीचे खुला

Thursday, Oct 13, 2016 - 11:35 AM (IST)

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों का सैंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 265 अंक टूटकर 28,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स से संकेत मिलता है कि इस साल ब्याज दरों में बढ़ौतरी हो सकती है। इसके मद्देनजर निवेशकों की बिकवाली से बाजार में गिरावट का रख बना। इसके अलावा एशियाई बाजारों के कमजोर रख से भी यहां धारणा प्रभावित हुई।

नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 8,700 अंक के स्तर से नीचे आ गया। शुरुआती कारोबार में सैंसेक्स 265.21 अंक या 0.94 प्रतिशत टूटकर 27,817.13 अंक पर कारोबार कर रहा था। सोमवार को सेंसेक्स 21.20 अंक चढ़ा था। मंगलवार और बुधवार को क्रमश: ‘दशहरा’ और ‘मुहर्रम’ पर बाजार बंद थे।

Advertising