सैंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 78 अंकों की बढ़त

Thursday, Aug 25, 2016 - 10:18 AM (IST)

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सूचकांक लगातार तीसरे सत्र में बढ़त बरकरार रखते हुए करीब 78 अंक चढ़कर 28,137.93 पर चल रहा था। एेसा अगस्त खंड के वायदा-विकल्प कारोबार की समाप्ति के मद्देनजर प्रतिभागियों की आेर से लिवाली बढ़ाने के कारण हुआ। सूचकांक 77.99 अंक या 0.27 प्रतिशत चढ़कर 28,137.93 पर पहुंच गया।

सैंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 74.40 अंकों की बढ़त दर्ज हुई थी। स्वास्थ्य, एफएमसीजी, वाहन और तेल एवं गैस क्षेत्र के सूचकांकों के नेतृत्व में सभी खंडवार सूचकांकों में 0.65 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज हुई। एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 25.60 अंक या 0.29 प्रतिशत चढ़कर 8,675.90 पर चल रहा था।
 

Advertising