शेयर बाजार सपाट होकर बंद, निफ्टी 9600 के करीब

Thursday, Jun 01, 2017 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः आज घरेलू बाजार में सीमित दायरे में कारोबार हुआ। निफ्टी दिनभर 45 अंकों के दायरे में घूमता रहा। निफ्टी ने आज 9589.9 तक गोता लगाया था, जबकि सैंसेक्स 31062 तक लुढ़का । कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 8.21 अंक यानि 0.03 फीसदी गिरकर 31,137.59 पर और निफ्टी 5.15 अंक यानि 0.05 फीसदी गिरकर 9,616.10 पर सपाट होकर बंद हुए हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त
आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छा जोश नजर आया। बी.एस.ई. का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की तेजी आई है। वहीं बी.एस.ई. का स्मॉलकैप इंडेक्स 154 अंक यानि 1 फीसदी की मजबूती के साथ 15234 के स्तर पर बंद हुआ है।

मेटल, बैंकिंग में दबाव
मेटल, बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी गिरकर 23,310 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.9 फीसदी और बी.एस.ई. के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

FMCG-फार्मा में बढ़त
एफ.एम.सी.जी., फार्मा, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स में 1.25 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बी.एस.ई. के कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.9 फीसदी और कंज्यूमर ड्यरेबल्स इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी आई है।

Advertising