वायदा सौदा निपटान पर बाजार की तेजी थमी

Thursday, Jan 28, 2016 - 11:30 PM (IST)

मुम्बई : विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच घरेलू स्तर पर मासिक वायदा सौदा निपटान के मद्देनजर निवेशकों की सतर्क बिकवाली के कारण वीरवार शेयर बाजार की गत 3 दिन की तेजी थम गई। अमरीकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति पर 2 दिवसीय बैठक के बाद जारी बयान में अर्थव्यवस्था की मजबूती का हवाला देते हुए भविष्य में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना बरकरार रखने से भी बाजार की निवेशधारणा पर विपरीत असर पड़ा।

 
बी.एस.ई. का सूचकांक सैंसेक्स 22.82 गिरकर 24,469.57 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 13.10 अंक उतरकर 7424.65 अंक पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों में ब्रिटेन का एफ.टी.एस.ई. 0.12, हांगकांग का हैंगसैंग 0.75 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.48 प्रतिशत मजबूत रहा। वहीं जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट क्रमश: 0.71 और 2.85 प्रतिशत लुढ़क गया। 
Advertising