इन 10 शेयरों में निवेश करने से होगा फायदा

Monday, Aug 24, 2015 - 06:46 PM (IST)

नई दिल्ली: शेयर बाजार में महा गिरावट के बावदूज निवेशक अगर बाजार में अपना पैसा लगाना चाहते हैं तो इन दस कंपनियों में निवेशक अपना पैसा लगा सकते हैं । Tech Mahindra, Indusland Bank,Sadbhav Engg,Rallis Indai,Presistent Systems,Suven Lifescience,Hindustan Sanitaryware,Dynamatic Technogies,SITI Cable Network, Power Finance Ltd.
 
गौरतलब है कि जून 2009 के बाद सोमवार को कारोबार के दौरान S&P  BSE Sensex  में 1600 से ज्यादा अंक गिर जाने के बाद सोमवार का दिन बाजार के लिए ब्लैक मंडे साबित हुआ । अक्टूबर 2008 के बाद 50 शेयरों वाले निफ्टी सूचकांक भी 7900 के अपने महत्वपूर्ण समर्थन स्तर से नीचे फिसल गया । 24 अक्टूबर 2008 लके बाद आज सोमवार के दिन महा गिरावट देखने को मिली है।
 
 निवेशकों का कुल धन मिलाकर सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों के कुल बाजार पूंजीकरण के संदर्भ में मापा जाता है और ऐसा माना गया है कि निवेशकों को अब तक 7 लाख करोड़ का नुक्सान हुआ है लेकिन ये 100 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है।
 
इंट्रा डे गिरावट की नजर से देखा जाए तो 7 सालों में सबसे बड़ी गिरावट है और सेंसेक्स के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी गिरावट है। एक्सपट्र्स का कहना है कि शेयर बाजारों में तेज नुकसान और लाभ एक नियमित घटना है। इस बाजार में उतार-चढ़ाव का केंद्र समस्याओं में निहित है कमोडिटी उत्पादकों और उभरते बाजारों को इन समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।
 
साहिल कपूर का कहना है कि चीनी मंदी का असर दुनिया भर के बाजारों में देखने को मिला इसका असर भारत पर भी दिखा सेंसेक्स,निफ्टी में करीब 6 फीसदी की गिरावट रही । एक्सपट्र्स का कहना है कि चीन की मंदी सले पूरी दुनिया में चिंता छाई हुई हैं।
 
शेयरों पर ब्रोकरेज फर्मों में काम करने वाले विभिन्न विशेषज्ञों से हमने उनके विचार जानें तो उन्होंने बताया कि न्यूनतम 1 वर्ष की  निवेश क्षितिज के लिए गिरावट पर भी खरीदे जडा सकते हैं।
 
Advertising