बंद के बीच दिल्ली सरकार विधानसभा में पेश करेगी अपना बजट

Monday, Mar 23, 2020 - 01:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस के प्रसार पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में प्रभावी बंद के बीच दिल्ली सरकार सोमवार को विधानसभा में अपना बजट पेश करेगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कहा कि दिल्ली विधानसभा में बजट प्रस्तुत करना जरूरी है क्योंकि सरकार इसे प्रस्तुत कि बिना एक अप्रैल से राशि खर्च नहीं कर पाएगी।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, “आज दिल्ली विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया जाएगा। दिल्ली में बंद के बावजूद यह करना जरूरी है क्योंकि बजट पास कराए बिना सरकार एक अप्रैल से पैसा नहीं खर्च कर पाएगी।”
दिल्ली सरकार ने रविवार को कहा कि शहर 23 मार्च से 31 मार्च तक बंद रहेगा जिसके तहत निजी बसों, टैक्सी और ऑटो रिक्शा समेत किसी सार्वजनिक परिवहन को चलने की इजाजत नहीं होगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising