पंजाब बोर्ड की 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित; लड़कियां एक बार फिर आगे

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 11:50 AM (IST)

चंडीगढ़, 26 मई (भाषा) पंजाब बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में हर बार की तरह लड़कियां, लड़कों से आगे रहीं और पहले तीन स्थानों पर भी उन्होंने ही कब्जा जमाया। शुक्रवार को पंजाब के दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) ने बुधवार को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था और उसमें भी लड़कियां लड़कों से आगे रही थीं एवं पहले तीन स्थान भी उनके नाम रहे थे।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार फरीदकोट जिले के कोट सुखिया स्थित संत मोहन दास सीनियर सेंकेंडरी स्कूल की गगनदीप कौर शत-प्रतिशत अंक हासिल कर पहले नंबर पर आयी। उसकी सहपाठी नवजोत 650 में 648 अंक हासिल कर दूसरे नंबर पर रही।

मानसा जिले के मंडाली स्थित सरकारी हाईस्कूल की हरमनदीप कौर ने 646 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।
सरकारी बयान के अनुसार दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 2,90,796 विद्यार्थी बैठे थे जिनमें 2,81,905 उत्तीर्ण हुए। कुल 6,171 विद्यार्थियों को फिर से परीक्षा देनी होगी जबकि 103 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है।

दसवीं बोर्ड परीक्षा में 97.5 प्रतिशत से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.46 और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.73 रहा है।

शहरी क्षेत्रों में 96.77 प्रतिशत विद्यार्थी दसवीं बोर्ड की परीक्षा में उत्तीर्ण रहे हैं जबकि ग्रामीणों क्षेत्रों में 97.94 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की।

सरकारी विद्यालयों के 97.76 प्रतिशत छात्रों ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की जबकि अन्य विद्यालयों के 97 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में पास रहे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और स्कूली शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी ।

मान ने पहले तीन स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को बधाई दी और उनके लिए 51000 रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि आठवीं, दसवीं और 12वीं की पीएसईबी बोर्ड परीक्षा में लड़कियां लड़कों से अव्वल रहीं जो राज्य के लिए गौरवशाली पल है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency