रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 11:48 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) शुक्रवार को ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं -

दि50 कांग्रेस लीड मोदी सरकार कांग्रेस ने सरकार से पूछे नौ सवाल, प्रधानमंत्री से माफी की मांग की
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने पर शुक्रवार को महंगाई, बेरोजगारी एवं कुछ अन्य विषयों पर उससे नौ सवाल पूछे और कहा कि ''प्रधानमंत्री ने अपने वादों को पूरा नहीं करके देश के साथ जो विश्वासघात किया है'' उसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।

दि68 मोदी संसद संसद का नया भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा: प्रधानमंत्री मोदी
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि नया संसद भवन हर भारतीय को गौरवान्वित करेगा। उन्होंने नवनिर्मित परिसर का एक वीडियो भी साझा किया।

दि11 सेंगोल कांग्रेस
ऐसा कोई दस्तावेजी साक्ष्य नहीं जिसमें ''सेंगोल'' को सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक बताया गया हो : कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने शुक्रवार को दावा किया कि इस बात का कोई दस्तावेजी सबूत नहीं है जिससे यह साबित होता हो कि लॉर्ड माउंटबेटन, सी राजगोपालाचारी और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने ‘राजदंड’ (सेंगोल) को ब्रिटिश हुकूमत द्वारा भारत को सत्ता हस्तांतरित किये जाने का प्रतीक बताया हो।


दि80 केजरीवाल लीड नीति आयोग सहकारी संघवाद को मजाक बना दिया गया है, नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हो पाऊंगा: केजरीवाल
नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र के हालिया अध्यादेश पर नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करने की घोषणा की और आरोप लगाया कि देश में सहकारी संघवाद को ‘मजाक’ बना दिया गया है।

दि21 न्यायालय लीड सत्येंद्र जैन ईडी
उच्चतम न्यायालय ने सत्येंद्र जैन को चिकित्सा आधार पर अंतरिम जमानत दी
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने धन शोधन के एक मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को शुक्रवार को चिकित्सा आधार पर छह सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी।


दि53 अदालत लीड गांधी परिवार आयकर आयकर विभाग के फैसले को चुनौती देने वाली गांधी परिवार की याचिकाएं खारिज
नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा की याचिकाएं खारिज कर दीं, जिनमें उन्होंने भगोड़े हथियार कारोबारी संजय भंडारी से जुड़े मामले में आयकर विभाग के मूल्यांकन को सामान्य मूल्यांकन की जगह ‘सेंट्रल सर्किल’ में स्थानांतरित करने के विभाग के फैसले को चुनौती दी थी।

दि72 लीड मॉनसून मौसम विभाग ने मॉनसून सामान्य रहने के पूर्वानुमान को बरकरार रखा;जून में कम बारिश होने की संभावना
नयी दिल्ली, ‘अल नीनो’ की तीन साल बाद वापसी के आसार के बावजूद पश्चिमोत्तर क्षेत्र को छोड़कर देश में मॉनसून के दौरान सामान्य बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रादे93 उप्र अदालत कृष्ण जन्मभूमि स्थानांतरण कृष्ण जन्मभूमि से जुड़े सभी मामले उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने का निर्देश
प्रयागराज, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मथुरा की अदालत में लंबित श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही मस्जिद संबंधी विवादों से जुड़े सभी मामले उच्च न्यायालय स्थानांतरित किए जाने का शुक्रवार को निर्देश दिया।
दि82 कांग्रेस लीड कर्नाटक कांग्रेस नेतृत्व के साथ सिद्धरमैया और शिवकुमार ने की चर्चा, शनिवार को मंत्रिमंडल विस्तार
नयी दिल्ली, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उप मुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने शुक्रवार को भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ चर्चा की और अब शनिवार को मंत्रिमंडल विस्तार होगा।

दि78 दिल्ली अदालत एनआईए यासीन मलिक यासीन मलिक को मृत्युदंड दिलाने के लिए एनआईए उच्च न्यायालय पहुंचा
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर अलगाववादी नेता यासीन मलिक को मौत की सजा देने का अनुरोध किया, जिसे आतंक वित्तपोषण मामले में निचली अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

वि25 ईरान बेल्जियम दूसरी लीड कैदी अदला-बदली बेल्जियम और ईरान ने कैदियों की अदला-बदली की
दुबई, बेल्जियम और ईरान के बीच शुक्रवार को ओमान में हुई कैदियों की अदला-बदली में एक ईरानी राजनयिक के बदले यूरोपीय देश के एक सहायता कर्मी को रिहा किया गया।

अर्थ17 संसद भवन लीड सिक्का नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर जारी होगा 75 रुपये का विशेष सिक्का
नयी दिल्ली, नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर केंद्र सरकार 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी करेगी। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक अधिसूचना जारी कर बताया, ''''नये संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया जाएगा।''''
खेल3 खेल बैडमिंटन लीड भारत
सिंधू मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में, श्रीकांत हारे
कुआलालंपुर, दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पी वी सिंधू और एच एस प्रणय मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: महिला और पुरूष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए जबकि किदाम्बी श्रीकांत हारकर बाहर हो गए ।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency