आप सांसद संजय सिंह अपने सहयोगियों के आवासों पर ईडी की छापेमारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे
punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 11:48 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को अपने नजदीकी सहयोगियों के कई परिसर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हालिया छापेमारी को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार की खिंचाई की और कहा कि वह इस मामले में जांच एजेंसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।
राज्यसभा सदस्य सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह अडाणी एंटरप्राइज लिमिटेड द्वारा कोयले के खनन और वितरण में कथित घोटाले को लेकर भी उच्च्तम न्यायालय में एक याचिका दायर करेंगे।
सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां सत्ता धारी दल भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर उन्हें झूठे मामले में फंसाने की एक साजिश के तहत उनके और उनके सहयोगियों के पीछे पड़ी हैं, क्योंकि वह अडाणी से जुड़े घोटाले और अन्य मुद्दों को लगातार उठा रहे हैं।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईडी के अधिकारियों ने मेरे सहयोगियों विवेक त्यागी, अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के आवासों पर छापा मारा। चूंकि उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, इसलिए उन्होंने उनके फोन ले लिए... ईडी ने हताशा और निराशा के कारण यह कदम उठाया क्योंकि उन्हें मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं मिला।
सिंह ने दावा किया कि उन्होंने अब तक 11 बार ईडी से मिलने का अनुरोध किया है ताकि वह उन्हें ‘अडाणी के कोयला घोटाले’ के बारे में विवरण दे सकें, लेकिन जांच एजेंसी ने अभी तक उनके अनुरोधों का जवाब नहीं दिया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
राज्यसभा सदस्य सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह अडाणी एंटरप्राइज लिमिटेड द्वारा कोयले के खनन और वितरण में कथित घोटाले को लेकर भी उच्च्तम न्यायालय में एक याचिका दायर करेंगे।
सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां सत्ता धारी दल भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इशारे पर उन्हें झूठे मामले में फंसाने की एक साजिश के तहत उनके और उनके सहयोगियों के पीछे पड़ी हैं, क्योंकि वह अडाणी से जुड़े घोटाले और अन्य मुद्दों को लगातार उठा रहे हैं।
सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईडी के अधिकारियों ने मेरे सहयोगियों विवेक त्यागी, अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के आवासों पर छापा मारा। चूंकि उन्हें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, इसलिए उन्होंने उनके फोन ले लिए... ईडी ने हताशा और निराशा के कारण यह कदम उठाया क्योंकि उन्हें मेरे खिलाफ कुछ भी नहीं मिला।
सिंह ने दावा किया कि उन्होंने अब तक 11 बार ईडी से मिलने का अनुरोध किया है ताकि वह उन्हें ‘अडाणी के कोयला घोटाले’ के बारे में विवरण दे सकें, लेकिन जांच एजेंसी ने अभी तक उनके अनुरोधों का जवाब नहीं दिया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल

नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों को मिली बड़ी सौगात, यात्रा को सुखमय बनाने के लिए लिया ये फैसला