महिला आयोग ने मनाया मासिक धर्म स्वच्छता दिवस, जागरुकता बढ़ाने पर जोर

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 11:48 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग ने मासिक धर्म से जुड़ी कई तरह की सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ने और जागरुकता पैदा करने के मकसद से शुक्रवार को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया।
आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गैर सरकारी संगठन ‘शी विंग्स’ के साथ मिलकर इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसमें इस क्षेत्र से संबंधित विशेषज्ञों ने भाग लिया।

आयोग का कहना है कि इस कार्यक्रम में मासिक धर्म से जुड़ी कई तरह की वर्जनाओं को तोड़ने और जागरुकता पैदा करने पर जोर दिया गया।

इसमें महिला आयोग की सदस्य सचिव मीनाक्षी नेगी, ‘सी विंग्स’ के संस्थापक मदन मोहित भारद्वाज, यशोदा अस्पताल की प्रबंध निदेशक उपासना अरोड़ा और कुछ अन्य शामिल हुए।

आयोग की सदस्य सचिव मीनाक्षी नेगी ने कहा कि मासिक धर्म को लेकर भ्रांतियों को दूर करने तथा समाज को ज्यादा जागरुक बनाने की जरूरत है।

मदन मोहित भारद्वाज ने कहा कि उनके संगठन ने किशोरियों के लिए खासतौर पर सैनिटरी पैड तैयार किए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘12 साल की लड़की वही क्रीम इस्तेमाल नहीं कर सकती जो उसकी मां इस्तेमाल करती है। जब उनका शैम्पू और क्रीम अलग हैं तो फिर वे अलग अलग तरह के सैनिटरी पैड भी इस्तेमाल करेंगी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News