एंड्रॉयड फोन के कॉल रिकॉर्ड की चोरी करता है ‘दाम’ वायरस: केंद्रीय एजेंसी ने जारी किया परामर्श
punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 11:47 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) एंड्रॉयड’ का ‘दाम’ नामक मालवेयर मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड, संपर्क सूचना, फोन में की गई पुरानी गतिविधियों और कैमरा जैसे संवेदनशील डेटा को हैक कर लेता है। राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी ने अपने परामर्श में यह जानकारी दी है।
‘भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल’ या ‘सीईआरटी-इन’ ने बताया कि यह वायरस ‘‘वायरस रोधी कार्यक्रमों से बच निकलने और लक्षित उपकरणों में रैनसमवेयर का हमला करने में समक्ष है।’’
यह एजेंसी फिशिंग एवं हैकिंग समेत ऑनलाइन हमलों से साइबर क्षेत्र की सुरक्षा करने वाली संघीय प्रौद्योगिकी शाखा है।
एजेंसी ने कहा कि एंड्रॉयड बॉटनेट तीसरे पक्ष की वेबसाइटों या अविश्वसनीय/अज्ञात स्रोतों से डाउनलोड किए गए ऐप्लिकेशन के माध्यम से वितरित किया जाता है।
परामर्श में कहा गया है, ‘‘उपकरण में पहुंच जाने पर मालवेयर उपकरण की सुरक्षा जांच से बच निकलने की कोशिश करता है और इसमें सफल हो जाने के बाद वह संवेदनशील डेटा चुराने, मोबाइल में की गई गतिविधियों को जानने और कॉल रिकॉर्ड जानने इत्यादि की अनुमति लेने की कोशिश करता है।’’
इसमें कहा गया है कि ‘दाम’ फोन कॉल रिकॉर्ड करने, संपर्क सूची को हैक करने, कैमरे तक पहुंच बनाने, उपकरण के पासवर्ड में बदलाव करने, स्क्रीनशॉट लेने, एसएमएस चुराने, फाइल को डाउनलोडन/अपलोड करने इत्यादि में सक्षम है।
एजेंसी ने ‘‘अविश्वसनीय वेबसाइट’’ में जाने और ‘‘अविश्वनीय लिंक’’ पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी है। उसने ‘एंटी-वायरस’ और ‘एंटी-स्पाईवेयर’ सॉफ्टवेयर डाउनलोड न करने और ‘‘संदिग्ध संख्या’’ वाले फोन नंबर से आने वाले संदेशों को लेकर सतर्क रहने का परामर्श दिया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
‘भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल’ या ‘सीईआरटी-इन’ ने बताया कि यह वायरस ‘‘वायरस रोधी कार्यक्रमों से बच निकलने और लक्षित उपकरणों में रैनसमवेयर का हमला करने में समक्ष है।’’
यह एजेंसी फिशिंग एवं हैकिंग समेत ऑनलाइन हमलों से साइबर क्षेत्र की सुरक्षा करने वाली संघीय प्रौद्योगिकी शाखा है।
एजेंसी ने कहा कि एंड्रॉयड बॉटनेट तीसरे पक्ष की वेबसाइटों या अविश्वसनीय/अज्ञात स्रोतों से डाउनलोड किए गए ऐप्लिकेशन के माध्यम से वितरित किया जाता है।
परामर्श में कहा गया है, ‘‘उपकरण में पहुंच जाने पर मालवेयर उपकरण की सुरक्षा जांच से बच निकलने की कोशिश करता है और इसमें सफल हो जाने के बाद वह संवेदनशील डेटा चुराने, मोबाइल में की गई गतिविधियों को जानने और कॉल रिकॉर्ड जानने इत्यादि की अनुमति लेने की कोशिश करता है।’’
इसमें कहा गया है कि ‘दाम’ फोन कॉल रिकॉर्ड करने, संपर्क सूची को हैक करने, कैमरे तक पहुंच बनाने, उपकरण के पासवर्ड में बदलाव करने, स्क्रीनशॉट लेने, एसएमएस चुराने, फाइल को डाउनलोडन/अपलोड करने इत्यादि में सक्षम है।
एजेंसी ने ‘‘अविश्वसनीय वेबसाइट’’ में जाने और ‘‘अविश्वनीय लिंक’’ पर क्लिक करने से बचने की सलाह दी है। उसने ‘एंटी-वायरस’ और ‘एंटी-स्पाईवेयर’ सॉफ्टवेयर डाउनलोड न करने और ‘‘संदिग्ध संख्या’’ वाले फोन नंबर से आने वाले संदेशों को लेकर सतर्क रहने का परामर्श दिया है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों को मिली बड़ी सौगात, यात्रा को सुखमय बनाने के लिए लिया ये फैसला

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल