मजबूत हाजिर मांग से तांबा वायदा कीमतों में तेजी

Saturday, May 27, 2023 - 11:47 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) घरेलू हाजिर बाजार की मजबूत मांग के कारण वायदा कारोबार में शुक्रवार को जस्ता की कीमत 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 709.75 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।

एमसीएक्स में ताांबा के जून माह में डिलीवरी वाले तांबा अनुबंध की कीमत 7.15 रुपये अथवा 1.02 प्रतिशत की तेजी के साथ 709.75 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई जिसमें 7,011 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से मुख्यत: वायदा कारोबार में तांबा कीमतों में तेजी आई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising