सरकार की चावल खरीद 520.6 लाख टन तक पहुंची, एमएसपी पर 1.6 लाख करोड़ रुपये का भुगतान

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2023 - 11:46 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) सरकार ने चालू विपणन सत्र 2022-23 में अब तक 520.6 लाख टन चावल की खरीद की है।

खाद्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि एमएसपी पर हुई इस खरीद से 1.12 करोड़ किसानों को कुल 1.6 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) राज्य एजेंसियों के साथ मूल्य समर्थन योजना के तहत धान की खरीद करता है। केंद्र ने विपणन सत्र 2022-23 (अक्टूबर-सितंबर) में 626 लाख टन चावल खरीदने का लक्ष्य रखा है।

एफसीआई ने 2021-22 विपणन सत्र के दौरान 575.8 लाख टन चावल की खरीद की थी।

खाद्य मंत्रालय के मुताबिक चालू खरीफ विपणन सत्र में 22 मई तक कुल 520.6 करोड़ टन चावल की खरीद की गई।

एक बयान में कहा गया कि खरीद अभियान से 1.12 करोड़ किसानों को फायदा पहुंचा है और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के रूप में लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।

सरकार ने चालू वर्ष के लिए ''सामान्य'' श्रेणी के धान का एमएसपी 2,040 रुपये प्रति क्विंटल और ''ए'' ग्रेड के धान का एमएसपी 2,060 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है।

कृषि मंत्रालय के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार चावल उत्पादन फसल वर्ष 2022-23 में 13.55 करोड़ टन रहने का अनुमान है जो इससे पिछले वर्ष में 12.95 करोड़ टन था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News