प्रधानमंत्री मोदी की जान को खतरा होने का दावा करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 11:13 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन को खतरा होने का दावा करने वाले 48 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) प्रणव तयाल ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष में बृहस्पतिवार रात को फोन आया और यह फोन करने वाले व्यक्ति की पहचान हेमंत कुमार के रूप में की गई।

तयाल ने बताया कि कुमार का पता लगाकर उसे जांच के लिए चाणक्यपुरी पुलिस थाने लाया गया।

पुलिस ने बताया कि कुमार बेरोजगार है और उसने जब फोन किया था, उस समय वह शराब के नशे में थ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News