दिल्ली में हल्की बारिश के आसार

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 11:10 AM (IST)

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को गरज के साथ छीटें पड़े और बारिश हुई जिससे न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 67 प्रतिशत दर्ज की गयी।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान तथा अनुसंधान प्रणाली (सफर) के आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह नौ बजे संतोषजनक श्रेणी (75) में दर्ज किया गया।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News