जेबी फार्मा का मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 3.5 प्रतिशत बढ़कर 88 करोड़ रुपये पर

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 07:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) दवा बनाने वाली कंपनी जेबी फार्मा का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 3.5 प्रतिशत बढ़कर 88 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

कंपनी का 2021-22 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 85 करोड़ रुपये रहा था।

मार्च तिमाही में उसका कुल राजस्व 762 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 625 करोड़ रुपये था।

जेबी फार्मा ने बताया कि उसका राजस्व पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में 3,149 करोड़ रुपये और शुद्ध लाभ 410 करोड़ रुपये रहा, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह क्रमश: 2,424 करोड़ रुपये और 386 करोड़ रुपये था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News