प्रधानमंत्री मोदी को नये संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए राष्ट्रपति से अनुरोध करना चाहिए:राकांपा
punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2023 - 04:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह नये संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से व्यक्तिगत रूप से अनुरोध करें।
उल्लेखनीय है कि नये संसद भवन के रविवार को होने वाले उद्घाटन समारोह का 19 राजनीतिक दलों द्वारा बहिष्कार करने के आह्वान के बीच राकांपा ने प्रधानमंत्री से यह आग्रह किया है।
राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने कहा कि प्रधानमंत्री को संविधान के अनुच्छेद 79 का पालन करना चाहिए और देश के संवैधानिक प्रमुख (राष्ट्रपति) को नये संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित करना चाहिए।
इससे पहले दिन में, राकांपा सहित 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की। इन दलों ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि नये संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं, बल्कि राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए।
क्रेस्टो ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 79 का पालन करना चाहिए और व्यक्तिगत रूप से माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को नये संसद भवन का उद्घाटन करने का अनुरोध करना चाहिए। राष्ट्रपति देश की संवैधानिक प्रमुख हैं, इसलिए उद्घाटन करना उनका अधिकार है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नये संसद भवन के रविवार को होने वाले उद्घाटन समारोह का 19 राजनीतिक दलों द्वारा बहिष्कार करने के आह्वान के बीच राकांपा ने प्रधानमंत्री से यह आग्रह किया है।
राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने कहा कि प्रधानमंत्री को संविधान के अनुच्छेद 79 का पालन करना चाहिए और देश के संवैधानिक प्रमुख (राष्ट्रपति) को नये संसद भवन का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित करना चाहिए।
इससे पहले दिन में, राकांपा सहित 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की। इन दलों ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि नये संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं, बल्कि राष्ट्रपति द्वारा किया जाना चाहिए।
क्रेस्टो ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 79 का पालन करना चाहिए और व्यक्तिगत रूप से माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी को नये संसद भवन का उद्घाटन करने का अनुरोध करना चाहिए। राष्ट्रपति देश की संवैधानिक प्रमुख हैं, इसलिए उद्घाटन करना उनका अधिकार है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।