पांच साल के दो नए एकीकृत एलएलबी पाठ्यक्रम शुरू करने की डीयू की योजना

Wednesday, May 24, 2023 - 09:45 AM (IST)

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय की अगले शैक्षणिक वर्ष में पांच साल के दो नए एकीकृत एलएलबी पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना है, ताकि ''''अधिक किफायती और उच्चस्तरीय कानूनी शिक्षा'''' प्रदान की जा सके। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ये पाठ्यक्रम ‘बैचलर ऑफ आर्ट्स-एलएलबी’ और ‘बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन/बैचलर ऑफ कॉमर्स-एलएलबी’ हैं।

अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में दोनों सेक्शन में 102 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय वैधानिक निकायों - अकादमिक परिषद और कार्यकारी परिषद से अनुमोदन के बाद पांच वर्षीय एकीकृत एलएलबी कार्यक्रम शुरू करने की अनुमति के लिए भारतीय विधिज्ञ परिषद के समक्ष आवेदन दायर करने की योजना बना रहा है।

विश्वविद्यालय में अब तक, तीन साल का एलएलबी, एलएलएम (पूर्णकालिक और साथ ही अंशकालिक) तथा कानून में पीएचडी पाठ्यक्रम की व्यवस्था है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising