पुरूषों की भाला फेंक स्पर्धा में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने पर खट्टर ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 08:18 PM (IST)

चंडीगढ़, 23 मई (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को पुरूषों की भाला फेंक स्पर्धा में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने पर मंगलवार को बधाई दी।

विश्व एथलेटिक्स द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में हरियाणा के रहने वाले चोपड़ा अपने कैरियर में पहली बार शीर्ष पर पहुंचे हैं ।

खट्टर ने ट्विटर पर कहा, “ हरियाणा की माटी के लाल, देश के रिकॉर्ड वीर व स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा को विश्व का नंबर 1 जैवलिन थ्रोअर बनने पर ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।”
उन्होंने कहा, “ आप इसी प्रकार इतिहास रचते हुए देश-प्रदेश का नाम रोशन करते रहें, ऐसा मेरा आशीर्वाद है।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency