सीयूईटी-यूजी परीक्षा के दूसरे दिन 76 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 09:37 AM (IST)

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) विश्वविद्यालय साझा प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-स्नातक के दूसरे दिन 76 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।

परीक्षा के दूसरे दिन 2.24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को उपस्थित होना था।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने कहा, "आज की उपस्थिति लगभग 76 प्रतिशत रही। पिछले साल की तुलना में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। आज 450 केंद्रों में से केवल चार में परीक्षा निर्धारित समय से देरी से शुरू हुई, लेकिन यह सफलतापूर्वक संपन्न हुई।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency