सीयूईटी-स्नातक परीक्षा:पहले दिन तीन पालियों में 76 प्रतिशत उपस्थिति,12 केंद्रों पर परीक्षा में विलंब

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 09:20 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के दूसरे संस्करण की परीक्षा रविवार से शुरू हुई, जिसमें 76 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई और कोई तकनीकी गड़बड़ी नहीं हुई। हालांकि, 12 केंद्रों पर परीक्षा में विभिन्न कारणों से देर हुई।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार के अनुसार, रविवार को 2 प्रतिशत केंद्रों (450 में से लगभग 12) पर परीक्षा निर्धारित समय से देरी से शुरू हुई, लेकिन सफलतापूर्वक संपन्न हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ केंद्रों में वोल्टेज कम-ज्यादा होने जैसे कारणों से परीक्षा देर से शुरू हुई। छात्रों को प्रवेश पत्र में केंद्र में क्रमबद्ध तरीके से प्रवेश करने के लिए सूचित किया गया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि कुछ स्थानों पर चूंकि वे देर से आये इसलिए भीड़ अधिक हो गई और इसके चलते परीक्षा शुरू होने में देरी हुई।’’
कुमार ने कहा, "भविष्य में ऐसी स्थितियों को रोकने के लिए हमने अब प्रशासनिक उपाय किए हैं। कई शहरों में हमने केंद्रों के आसपास यातायात जाम को कम करने के लिए यातायात पुलिस की भी मदद ली है।’’
पहले दिन तीन पालियों में 2.65 लाख से अधिक उम्मीदवारों को उपस्थित होना था।

उन्होंने कहा, "आज की कुल उपस्थिति 76 फीसदी रही, जो पिछले साल से अधिक है जो करीब 62 फीसदी थी।"
पहली पाली में उपस्थिति 72 फीसदी रही, जबकि दूसरी पाली में करीब 77 फीसदी रही। परीक्षा रविवार को 271 शहरों में 440 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की गई।

इस बीच, जिन लोगों को परीक्षा की तारीख 28 मई आवंटित की गई है और जिनकी उसी समय प्रबंधन प्रवेश में संयुक्त एकीकृत कार्यक्रम (जेआईपीएमएटी) परीक्षा है, उन्हें अपनी प्रबंधन परीक्षा में बैठने के लिए कहा गया है क्योंकि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने उनकी सीयूईटी-स्नातक परीक्षा की तिथि फिर से निर्धारित करने का फैसला किया है।
एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘परीक्षा बिना किसी तकनीकी गड़बड़ी के सुचारू रूप से संपन्न हुई। कुछ केंद्रों पर बायोमेट्रिक पहचान प्रक्रिया में समस्याओं के कारण परीक्षा में देरी हुई। हालांकि, उन्हें सुलझा लिया गया।’’
एनटीए ने अब तक ‘सिटी इंटिमेशन स्लिप’ जारी की है, जिसमें 28 मई तक के विषय, तिथियां और स्लॉट हैं। कई उम्मीदवारों, जिन्हें 28 मई को उपस्थित होने को कहा गया था, और उन्होंने जेआईपीएमएटी के लिए पंजीकरण कराया है, जो उसी तारीख के लिए निर्धारित है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ जेआईपीएमएटी और सीयूईटी के जरिये एनटीए ई-मेल के माध्यम से उम्मीदवारों को 28 मई को जेआईपीएमएटी देने के लिए सूचित कर रहा है। ऐसे उम्मीदवारों को सीयूईटी-स्नातक परीक्षा के लिए एक अलग तारीख आवंटित की जाएगी।’’
पिछले साल के विपरीत इस बार परीक्षा तीन पालियों में कराई जा रही है। पहले सीयूईटी परीक्षा केवल 21 से 31 मई के बीच आयोजित होनी थी, लेकिन बाद में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने अधिक संख्या में अभ्यर्थियों को समायोजित करने के लिए इसके दिनों को कम से कम चार दिन और बढ़ा दिया।

इस वर्ष सीयूईटी-यूजी के लिए 14 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदकों की संख्या के मामले में सीयूईटी-यूजी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है।

पिछले साल, सीयूईटी-यूजी के पहले संस्करण में 12.50 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था और 9.9 लाख ने आवेदन जमा किए थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News