राजीव गांधी ने युवा भारत की नींव रखी थी: आई‍वाईसी प्रमुख श्रीनिवास

punjabkesari.in Monday, May 22, 2023 - 09:20 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. ने रविवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने युवा भारत की नींव रखी और पंचायती राज के जरिये अधिकारों व सत्ता को गांवों तक पहुंचाया।

श्रीनिवास ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान गांवों को मजबूत बनाने का सपना देखा था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उस सपने को पूरा किया।

श्रीनिवास ने कहा, “राजीव गांधी ने युवा भारत की नींव रखी और देश में पंचायती राज के माध्यम से अधिकारों और शक्ति को गांवों की दहलीज तक पहुंचाया।”
उन्होंने कहा, “कुछ महापुरुष ऐसे होते हैं जो अपने प्राणों की आहुति देकर अमर हो जाते हैं, राजीव गांधी उनमें से एक हैं। राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय है।”
भारतीय युवा कांग्रेस ने रविवार को यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News