उपराज्यपाल सक्सेना ने नजफगढ़ झील, नालों की सफाई का निरीक्षण किया

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 08:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने शनिवार को नजफगढ़ झील और इससे जुड़े नालों का दौरा किया और वहां जारी सफाई संबंधी कार्यों की समीक्षा की।

सक्सेना यमुना नदी के कायाकल्प को लेकर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष हैं।

उपराज्यपाल ने दिल्ली और हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम के साथ यमुना नदी का दौरा किया और इसके कायाकल्प के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

उपराज्यपाल कार्यालय के एक बयान के अनुसार, उन्होंने परियोजना में सूक्ष्म स्तर के कार्यों के लिए समय सीमा निर्धारित की है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency