केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतकंवाद से निपटने और कट्टरपंथ जैसे मुद्दों की समीक्षा की
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 01:07 AM (IST)

नयी दिल्ली, 19 मई (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के दूसरे ''चिंतन शिविर'' की अध्यक्षता करते हुए आतंकवाद से निपटने, कट्टरपंथ समेत विभिन्न मुद्दों की समीक्षा की।
शाह ने ''चिंतन शिविर'' को संबोधित करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय को एक ‘रोडमैप’ तैयार करना चाहिए और ‘विजन 2047’ के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 25 साल का ‘रोडमैप’ निश्चित रूप से भारत को दुनिया में अव्वल बनाने में सफल होगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गृह मंत्री ने आतंकवाद, कट्टरता, आंतरिक सुरक्षा, साइबर एवं सूचना सुरक्षा, मादक पदार्थों, आपदा प्रबंधन और विदेशियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की साख बढ़ रही है और इसे दुनिया में हर क्षेत्र में अव्वल बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा, “हमें भविष्य की चुनौतियों की कल्पना करने और उनके अग्रिम समाधान खोजने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।”
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
शाह ने ''चिंतन शिविर'' को संबोधित करते हुए कहा कि गृह मंत्रालय को एक ‘रोडमैप’ तैयार करना चाहिए और ‘विजन 2047’ के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि 25 साल का ‘रोडमैप’ निश्चित रूप से भारत को दुनिया में अव्वल बनाने में सफल होगा।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गृह मंत्री ने आतंकवाद, कट्टरता, आंतरिक सुरक्षा, साइबर एवं सूचना सुरक्षा, मादक पदार्थों, आपदा प्रबंधन और विदेशियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की साख बढ़ रही है और इसे दुनिया में हर क्षेत्र में अव्वल बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा, “हमें भविष्य की चुनौतियों की कल्पना करने और उनके अग्रिम समाधान खोजने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।”
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Shardiya Navratri: इस साल पूरे 9 दिन तक रहेंगे शारदीय नवरात्रि, देखें पूरी List

Pitru Paksha: धार्मिक ग्रंथों से जानें, पितृ पक्ष में Shopping करना क्यों होता है अशुभ ?

सतना: भरभराकर गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, मलबे में दबे कई लोग, 1 शव बरामद

आज का राशिफल 4 अक्टूबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा