गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर-साइबर सिटी मेट्रो परियोजना को पीएम गतिशक्ति योजना में शामिल किया गया

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:39 AM (IST)

चंडीगढ़, 31 मार्च (भाषा) गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर और साइबर सिटी के बीच 28.5 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल परियोजना को पीएम गति शक्ति योजना में शामिल किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान की घोषणा 13 अक्टूबर, 2021 को की गई थी। इसका उद्देश्य विभागीय लेट-लतीफी को खत्म कर कनेक्टिविटी से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए अधिक समग्र और एकीकृत योजनाएं व परियोजनाएं लागू करना है।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्य सचिव व हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष संजीव कौशल ने मास रैपिड ट्रांसपोर्ट गुरुग्राम के प्रदर्शन और राज्य में चल रही मेट्रो परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह घोषणा की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News