दिल्ली की वायु गुणवत्ता : 2023 की पहली तिमाही में 35 दिन ''''अच्छी'''' से ''''मध्यम'''' श्रेणी में रही

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) वर्ष 2023 की पहली तिमाही में 35 दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता ''अच्छी'' से ''मध्यम'' श्रेणी में रही। यह वर्ष 2020 को छोड़कर, पिछले छह साल की समान अवधि में अधिकतम है। 2020 में कोरोना वायरस के कारण सख्त लॉकडाउन लागू था।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इन आंकड़ों के अनुसार 2017 की पहली तिमाही में 17 दिन वायु गुणवत्ता ''अच्छी’ से ''मध्यम'' श्रेणी में रही जबकि 2018 में ऐसे दिनों की संख्या 24 थी, वहीं 2019 में 32; 2020 में 38; 2021 में 13; 2022 में 27 और 2023 में 35 दिन रही।

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 73 दर्ज किया गया जो पिछले साल 11 अक्टूबर के बाद सबसे कम है। उस दिन यह औसत 66 था।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News