मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका से संबंधित घटनाक्रम

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज किए गए आबकारी नीति मामले में शुक्रवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी।

सिसोदिया की जमानत याचिका को लेकर घटनाक्रम इस प्रकार हैं-
26 फरवरी: सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 तैयार करने और इसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सिसोदिया को गिरफ्तार किया।

10 मार्च: सिसोदिया ने विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल के समक्ष जमानत याचिका दायर की।

21 मार्च: अदालत ने मामले को और स्पष्टीकरण और जिरह के लिए स्थगित कर दिया।

24 मार्च: अदालत ने मामले में अपना आदेश सुरक्षित रखा।

31 मार्च : अदालत ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज की।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News