आंबेडकर विश्वविद्यालय विज्ञान, समाज विज्ञान के लिए पांच नए विद्यालय शुरू करेगा

Saturday, Apr 01, 2023 - 09:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) दिल्ली सरकार द्वारा संचालित आंबेडकर विश्वविद्यालय 2023-24 शैक्षणिक सत्र से विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के लिए पांच नए विद्यालय शुरू करेगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

नए विद्यालयों में सार्वजनिक नीति, गणित और डेटा विज्ञान, स्वदेशी ज्ञान और जनजातीय अध्ययन, मीडिया अध्ययन और दर्शन और धर्म अध्ययन में स्नातक तथा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की पेशकश की जायेगी।

बयान में कहा गया है कि शिक्षा मंत्री आतिशी ने नए विद्यालय खोलने पर चर्चा करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग और आंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बयान के अनुसार “एयूडी में इन नए विद्यालयों को शामिल करना भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और तेजी से बदलती औद्योगिक मांगों के अनुसार छात्रों को तैयार करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।”


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising