कांग्रेस का प्रधानमंत्री के डिग्री मामले पर कटाक्ष: नए भारत में पारदर्शिता की भी सीमा है

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 09:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के बारे में केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के आदेश को गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा रद्द किए जाने के बाद शुक्रवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि नए भारत में पारदर्शिता की भी सीमा होती है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, ‘‘न्यू इंडिया में पारदर्शिता की भी सीमा होती है। यही तो ‘एंटायर पोलिटिकल साइंस’ पढ़ाता है।’’
गुजरात उच्च न्यायालय ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के सात साल पुराने उस आदेश को शुक्रवार को रद्द कर दिया, जिसमें गुजरात विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया था।

सीआईसी के आदेश के खिलाफ गुजरात विश्वविद्यालय की अपील को स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति बीरेन वैष्णव ने केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया और उन्हें चार सप्ताह के भीतर गुजरात राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (जीएसएलएसए) में राशि जमा करने के लिए कहा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News

Recommended News